hindi
Activities

हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

करनाल 27 दिसंबर: संस्थान कर्मचारियों को दैनिक राजकीय कार्य राजभाषा हिंदी में करने हेतु प्रेरित करने और राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु की जाने वाली हिंदी कार्यशालाओं/हिंदी गतिविधियों के अंतर्गत भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल में “राजभाषा प्रबंधन एवं हिन्दी में कार्य करने को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति करनाल, के सचिव व सहायक निदेशक (राजभाषा) एनडीआरआई करनाल के श्री राकेश कुमार कुशवाहा ने विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण दिया एवं साथ ही साथ राजभाषा से सम्बन्धित विभिन्न टूल्स के बारे में भी जानकारी दी. इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के करनाल स्थित क्षेत्रीय केंद्र से डॉ. मुकेश कुमार और श्रीमती सुषमा सिंघानिया भी उपस्थित रहे. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्यूरो के वैज्ञानिकों/तकनीकी वर्ग/प्रशासनिक वर्ग के कार्मिकों ने भाग लिया. संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्र और राजभाषा अधिकारी श्री सतपाल ने कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु आये अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और धन्यवाद देते हुए इस प्रशिक्षण को अपने दैनिक राजकीय कार्यों में सार्थक उपयोग करने का आह्वान किया. इस कार्यशाला में संस्थान के डॉ आर एस कटारिया, श्री करमबीर मालिक, श्री मति अनीता चंद्रा, श्री रमेश राणा , श्री पी एस डांगी आदि उपस्थित रहे.