आईसीएआर-एनबीएजीआर द्वारा प्रस्तावित मौजूदा सेवाओं / परीक्षणों की दरें (2 मई, 2017 से प्रभावी)

क्रमांक नाम/वस्तु का प्रकार/सेवा(यें) दर संबंधित लैब, वैज्ञानिक का नाम व मोबाइल संख्या टिप्पणी
1. नस्ल पंजीकरण निशुल्क डॉ. साकेत निरंजन निदेशक, आईसीएआर-एनबीएजीआर के पते पर
2. नस्ल कैलंडर: भारतीय गाय की नस्लें रु.150 प्रति कैलेंडर प्रभारी, छाया व प्रदर्शनी
3. नस्ल कैलंडर: भारतीय भैंसों की नस्लें रु.100 प्रति कैलेंडर प्रभारी, छाया व प्रदर्शनी
4. नस्ल कैलंडर: भारतीय बकरी की नस्लें रु.150 प्रति कैलेंडर प्रभारी, छाया व प्रदर्शनी
5. नस्ल कैलंडर: भारतीय भेड़ की नस्लें रु.200 प्रति कैलेंडर प्रभारी, छाया व प्रदर्शनी
6. नस्ल कैलंडर: भारतीय कुक्कुटों की नस्लें रु.100 प्रति कैलेंडर प्रभारी, छाया व प्रदर्शनी
7. पशु आनुवंशिक संसाधनों के मूल्यांकन, लक्षण निर्धारण और संरक्षण, आणविक आनुवंशिकी एवं जैव प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रशिक्षण आईसीएआर के नियमों के अनुसार प्रशिक्षण के समय निर्धारित की जाएगी निदेशक,0184-2267918
8. पशु आनुवंशिक संसाधनों के लक्षण निर्धारण और संरक्षण से संबंधित नीति निर्माण, नियोजन एवं परामर्श निदेशक, आईसीएआर-एनबीएजीआर को आवेदन देकर निदेशक, 0184-2267918 डॉ.पी.के. सिंह, प्रभारी, आई.टी.एम.यु. 94164113229
9. बायोइन्फार्मेटिक्स (जैवसूचना) अनुसंधान और पशु जीनोमिक्स एवं प्रोटियोमिक्स डाटा विश्लेषण के लिए बायोइन्फार्मेटिक्स सॉफ्टवेयर-सीएलसीबायो और प्रोटीन मॉडलिंग सॉफ्टवेयर–डिस्कवरी स्टूडियो से युक्त उच्च क्षमता कंप्यूटिंग तंत्र (एचपीसी) का उपयोग निदेशक, आईसीएआर-एनबीएजीआर को आवेदन देकर डॉ.अवनीश कुमार, 9354331802
10. सभी पशु प्रजातियों की गुण- सूत्रीय जाँच (कोड: 01_KARYO) रु.1400 प्रति नमूना* एजी प्रयोगशाला-3
डॉ.एस.के. निरंजन
9729000510
11. गाय और भैंसों में बीएलएडी (BLAD) रोग/दोष की जाँच के लिए डीएनए परीक्षण (कोड: 02_BLAD) रु.600 प्रति नमूना एजी प्रयोगशाला-3
डॉ.एस.के. निरंजन 9729000510
12. गाय और भैंसों में डीयुएमपीएस (DUMPS) रोग/दोष की जाँच के लिए डीएनए परीक्षण (कोड: 05_DUMPS) रु.600 प्रति नमूना एजी प्रयोगशाला-3
डॉ.एस.के. निरंजन 9729000510
13. गाय और भैंसों में सिट्रूलीनेमिया रोग/दोष की जाँच के लिए डीएनए परीक्षण (कोड: 04_CITRU) रु.600 प्रति नमूना एजी प्रयोगशाला-3
डॉ.एस.के. निरंजन 9729000510
14. गाय और भैंसों में फैक्टर XI दोष की जाँच के लिए डीएनए परीक्षण (कोड: 03_FXID) रु.600 प्रति नमूना एजी प्रयोगशाला-3
डॉ.एस.के. निरंजन 9729000510
15. गाय और भैंस के मांस के विभेदन हेतु डीएनए परीक्षण (कोड: 06_MEAT) रु.1200 प्रति नमूना भैंस जीनोमिक्स लैब
डॉ.आर.एस.कटारिया 9416344825
(कृपया सैंपलिंग के लिए दिशा- निर्देश देखें)
16. गाय और भैंस के लिए दूध अथवा रक्त नमूनों से ए1/ए2 अलील्स की जीनोटाइपिंग (कोड: 07_ए 1 ए 2) सरकारी / गैर-सरकारी / निजी एजेंसी: रु. 1000 / – प्रति नमूना

पशुधन मालिक / किसान: रु. 800 / – प्रति नमूना

गाय जीनोमिक्स लैब
डॉ. मोनिका सोढ़ी 9729591871
(कृपया सैंपलिंग के लिए दिशा- निर्देश देखें)
17. थारपारकर नस्ल का प्रशीतित वीर्य (कोड: 10_SEM) रु.30 प्रति डोज राष्ट्रीय जीन बैंक
डॉ.आर.ए.के.अग्रवाल 9416067363
  • सेवाओं की ये दरें “दूध या रक्त के नमूनों कीए1/ए2 जीनोटाईपिंग को छोड़कर”सभी सरकार, गैर-सरकारी और निजी एजेंसियों / स्टैकहोल्डर्स के साथ-साथ निजी पशुपालकों/किसान/व्यक्तियों पर लागू होती हैं |
  • गाय और भैंसके दूध या रक्त के नमूने में ए1/ए2 एलिल की जाँच(कोड: 07-ए1/ए2) की दर सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी एजेंसियों/ स्टैकहोल्डर्स के लिए प्रति नमूना रु.1000/- और निजी पशु पालकों/ किसान/ व्यक्तियों के लिए प्रति नमूना रू. 800/-है |
  • पशुधन व कुकुटकी प्रजातियों के कलेण्डर अंतराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय/ व्यक्तिगत और एजेंसी के लिए 100 अमरीकी डॉलर या इसके बराबर भारतीय रुपए प्रति कलेण्डर(पोस्टल चार्ज के साथ) हैं |

विभिन्न जैविक नमूनों की जाँच, निदान और विश्लेषण के लिए सामान्य दिशा-निर्देश:

  • बैंक के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण को प्रोत्साहित करने के लिए आवेदक संस्थान के निम्नलिखित बैंक के खाते में आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के दौरानआगे की जानकारी के लिए सर्विस कोड को ध्यान में रखते हुए संबंधित प्रयोगशाला के प्रभारी को ई मेल के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक-ट्रांजेक्शन की जानकारी (सभी विवरणों के साथ) दें|
खाता धारक का नाम: आईसीएआर-यूनिट-एनबीएजीआर, करनाल
बैंक का नाम: भारतीय स्टेट बैंक
शाखा: मॉडल टाउन,करनाल(शाखा कोड 01761)
खाता संख्या: 10093065125
IFSC कोड: SBIN0001761
SWIFT कोड: SBININBB654
MICR कोड: 1320002107
  • दर्शाई गयी राशि “आईसीएआर यूनिट एनबीएजीआर करनाल” के पक्ष में करनाल स्थित किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में देय डिमांड ड्राफ्ट अथवा बैंकर्स चेक के माध्यम से भेजी जा सकती है |
  • परामर्श/कंसल्टेंसीज के परिणाम देने से पहले विभिन्न शुल्क का पूर्ण भुगतान संस्थान द्वारा प्राप्त किया जाना जरूरी है. एजेंसी किसी भी सेवा के लिए पहले बुकिंग करा सकती है परन्तु इसके लिए उसको पहले दर-सूची के अनुसार भुगतान करना होगा|
  • किसी भी सेवा पर यदि सेवाकर लागू है तो भारत सरकार के मौजूदा नियमों के अनुसार अतिरिक्त लिया जायेगा|
  • परीक्षणों/जाँच के संचालन के लिए निदेशक, आईसीएआर-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, जी.टी. रोडबाईपास, करनाल को संबोधित एक आवेदन, नमूनों के साथ अनिवार्य तौर पर संलग्न किया जाये|
  • नमूने(नों) का एकत्रीकरण और उन्हें संबंधित प्रयोगशाला में जमा करने का कार्य प्रार्थी द्वारा स्वयं अथवा किसी माध्यम से खुद किया जायेगा| केवल अपवादात्मक मामलों में ही आईसीएआर-एनबीएजीआर स्टाफ द्वारा नमूनों का एकत्रीकरण किया जा सकता है जिसके लिए प्रार्थी द्वारा नियमानुसार टीए/डीए का भुगतान किया जायेगा|
  • संबंधी प्रयोगशाला में नमूने केवल कार्य दिवस को कार्य समय (9:30 पूर्वान्हसे 5.00 अपरान्ह ) के दौरान ही प्राप्त किये जायेंगे |
  • “प्रथम आओ, प्रथम पाओ” के आधार पर सेवाएँ प्रदान की जाएँगी. इसलिये, आवेदकों को यह सुझाव है कि वे संबंधित प्रयोगशाला के प्रभारी से संपर्क करके, उनकी अनुसन्धान में संलग्नता से उपयुक्त समय लेकर, नमूनों के विश्लेषण में अतिशय भीड़ से बच सकें.
  • संस्थान द्वारा कृषि पशु प्रजातियों के केवल निम्नलिखित नमूने परीक्षण/जाँच के लिए लिए जायेंगे:
सेवा का प्रकार जाँच हेतु कृषि पशु जाँच के लिए नमूने का प्रकार
गुण सूत्रीय जाँच गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, घोड़ा, गधा, ऊंट, याक, मिथुन पूर्ण रक्त (जीवाणु रहित, हिपेरिन ट्युबस, शीतल स्थिति मे)
BLAD, DUMPS, सिटरुलिनेमिया, FXI दोष गाय, भैंस पूर्ण रक्त, डीनए (शीतल स्थिति मे)
ए1/ए2 अलील्स गाय, भैंस पूर्ण रक्त, डीनए, दूध (शीतल स्थिति मे)
मांस का विभेदन गाय, भैंस मूल मांस, डीनए, रक्त (शीतल स्थिति मे)
  • गुणसूत्रीय विश्लेषण के लिए लगभग 8-10 मि.ली. रक्त नमूना अनिवार्य रूप से हेपरिन लेपित वायु मुक्त नलियों (हरा शीर्ष) में एकत्र किया जाना चाहिए और अन्य सेवाओं के लिए ईडीटीए लेपित नलियों (बैंगनी शीर्ष) का प्रयोग किया जाये|रक्त के नमूने जितनी शीघ्रता हो सके (गुण सूत्रीय विश्लेषण हेतु 48 घंटे से पहले) प्रयोगशाला में विशेषत: शीतल (4 डिग्री.सें.) स्थिति में पहुंचा दिए जाएँ|
  • रक्त के नमूने सही स्थिति में प्राप्त ना होने (अर्थात जमा हुआ, थक्का युक्त हिमोलाईज्ड रक्त) की दशा में अस्वीकृत कर दिए जायेंगे.
  • किसी भी संक्रमण अथवा अनुत्त्पादक जीवाणु वृद्धि/परिणाम के मामले में आवेदक अपनी लागत पर रक्त के नमूनों को संबंधित प्रयोगशाला में दोबारा प्रस्तुत करेगा|
  • जांच को दोहराने का खर्च आवेदक द्वारा भुगतान की गई लागत के अनुरूप ही अतिरिक्त लिया जायेगा|
  • जाँच के लिए प्रस्तुत किये गये डीएनए नमूने गुणवत्ता जाँच की दृष्टि से आश्वस्त होने चाहियें|
  • जबकि अधिकांश परीक्षणों विशेष रूप से गुण सूत्रीय परीक्षण के विश्लेषण के लिए अधिक समय की आवश्यकता रहती है इसलिए परिणामों की सूचना के लिए नमूने प्राप्त होने के बाद से 10-30 दिन तक लग सकते हैं जोकि नमूनों की संख्या और वांछित सेवा के प्रकार पर भी आधारित है|
  • संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाए गए परिणाम(मों) या इसके किसी हिस्से को सबूत के रूप में या किसी अन्य वेटरो-लीगल मामले में किसी अन्य कारण के रूप में उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी|
  • पशु अनुसन्धान और अन्य गतिविधियों में पूर्ण संलिप्तता के कारण संस्थान के द्वारा किसी सेवा(ओं) का प्रदान करना बाध्यकारी नहीं है, तथा निदेशक आईसीएआर-एनबीएजीआर के पूर्ण निर्णय में निहित है |