संस्थान की वार्षिक हिंदी पत्रिका पशुधन प्रकाश (ISSN0976-4569) के ग्यारहवें अंक (वर्ष-2020) का विमोचन जनवरी 5, 2021 को संस्थान के कार्यकारी निदेशक, डॉ. रमेश कुमार विज के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य संपादक डॉ. अनिल कुमार मिश्र, संपादक मंडल के सदस्य डॉ. आर.के पुंडीर, डॉ. सोनिका अहलावत और श्री सतपाल उपस्थित रहे.