संस्थान में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और राजकीय कार्यों में इसके प्रगामी प्रयोग को बल देने हेतु संस्थान में 26-मार्च 2022 को अपरान्ह 3.00 बजे एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विषय “राजभाषा हिंदी : नियम, अधिनियम एवम विनियम” रखा गया था. इस कार्यशाला हेतु भाकृअनुप-राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के उप-निदेशक (राजभाषा) श्री धीरज शर्मा, वक्ता रहे. संस्थान के सभी वर्ग के कार्मिक इस कार्यशाला में उपस्थित रहे.