वर्ष 2021-22 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ठ कार्य हेतु राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (करनाल) द्वारा राजभाषा शील्ड ( द्वितीय ) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (करनाल) की दिनांक 7.6.22 को राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल में सम्पन्न हुई 75वीं बैठक में प्रदान किया गया. संस्थान की तरफ से यह पुरस्कार डॉ बी पी मिश्रा , निदेशक , डॉ अनिल कुमार मिश्र प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री सतपाल , तकनीकी अधिकारी एवं नामित राजभाषा अधिकारी ने ग्रहण किया.